Garhwa: झारखंड प्रदेश ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा झारखंड राज्य के राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के सड़की गांव में पहुंचा. मौके पर आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओबीसी की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है. फिर भी सामाजिक, आर्थिक आधार पर ओबीसी को एकमात्र 14 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है. जो उचित नहीं है. झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52 प्रतिशत आरक्षण की मांग के समर्थन की आवाज उठानी जरूरी है. हर सरकार को पिछला वर्ग की लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा. कपिलदेव रावत ने कहा कि चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी में 52 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था हो. साथ ही सभी ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओबीसी छात्रावास की व्यवस्था हर जिले में हो. मौके पर कृष्णा गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, अमर प्रसाद आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी…
[wpse_comments_template]