Ranchi: पूर्व विधायक की पत्नी के इस्तीफे पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसको लेकर पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शान्ति भगत ने डीजीपी से शिकायत की है.दरअसल आजसू पार्टी से नीरू शांति भगत ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया है. झारखंड आंदोलनकारी रहे लोहरदगा के पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर आर्यन कुमार ने आपत्तिजनक पोस्ट किया. इसकी जानकारी सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया है. नीरू ने इस मामले में लोहरदगा सदर थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया है. इसकी प्रतिलिपि लोहरदगा एसपी के अलावा डीजीपी, झारखंड को भी भेजी गयी है. इसके बाद भाजपा कार्यालय से लोहरदगा एसपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.
ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया
दर्ज कराए गए शिकायत में नीरू शान्ति भगत ने कहा है कि वे लंबे समय से सामाजिक, राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं. 14 जनवरी 2025 को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद फेसबुक पर आर्यन कुमार झारखंडी नाम के अकाउंट से उनके इस्तीफे को लेकर उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से कई आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट किये गये. ऐसे कार्य से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया. उनके खिलाफ यह एक सुनियोजित साजिश का भी हिस्सा है.