Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में चल रहे ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप पतरातू-2024 का गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ. यह आयोजन 22 झारखंड एनसीसी बीएन ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग व बिहार एंड झारखंड डायरेक्टेड पटना द्वारा आयोजित किया गया था. इस आयोजन में 12 राज्यों के 510 कैडेट्स, 15 एएनओ, 26 पीआइ स्टॉफ ने भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि हजारीबाग एनसीसी ग्रुप के ब्रिगेडियर राजेश कारेल उपस्थित थे.
आयोजित कैंप की जानकारी देते हुये लेफ्टिनेंट कर्नल एंथोनी हेनरी ने बताया कि आठ दिवसीय कैंप के दौरान कैडेटों को शारीरिक, मानसिक विकास के लिये विभिन्न गतिविधियां करायी गयी. कैंप में शाामिल कैडेटों ने कोयला माइनिंग, स्टील प्लांट आदि का भ्रमण करा कर उससे संबंधित जानकारियों को बताया गया. वहीं एसआरसी संग्रहालय रामगढ़ का भ्रमण करा कर पंजाब स सिख रेजिमेंट के शौर्य, पराक्रम व अदम्य साहस को बताया गया. कैडेट्स भी सेना के पराक्रम व अदम्य साहस के बारे में जानकर भविष्य में सेना में शामिल होने के लिये प्रेरणा लिया. कैंप के दौरान कैडेटों ने प्रकृति के सौदर्य को नजदीक से देख उसके एहसास को महसूस किया.
ब्रिगेडियर कारेल ने कहा कि एनसीसी का उदेश्य सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिये युवाओं काे तैयार करना है. कैडेटों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर उन्हें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को पूरा करने तथा देश की रक्षा के लिये मानसिक, शारीरिक रूप से विकसीत किया जाता है. कैंप के दौरान एक कैडेट्स को रिश्वत ना लेने तथा ना देने, सड़क हादसे में घायल को बेझिझक अस्पताल पहुंचाने, अपने अधिकार व कर्तव्यों के लिये आवाज उठाने, सेना में भर्ती होने के आवश्यक विषयों की पूरी जानकारी दी जाती है. उनके मनोबल व उनकी प्रतिभा को प्रमाणित करते हुये उसका सदा इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित किया जाता है. समापन समारोह के दौरान कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्माानित किया गया. मौके पर कमांडर कर्नल एस चक्रवर्ती, डीएवी विद्यालय प्राचार्य मो मुस्तफा मजिद उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल