Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पंडरा स्थित मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक वेंकटेशपति (आईएएस), अमिताव बनर्जी (आईएएस), दिनेशन एच (आईएएस), शिवगणनम (आईएएस), आर गिरीश पुलिस अधीक्षक, राहुल मलिक (आईपीएस) के द्वारा निरीक्षण किया गया. मतगणना स्थल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रेक्षकों ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची, राजकुमार मेहता एवं एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, एसडीओ बुंडू सहित संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन किया
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया.सामान्य प्रेक्षक सहित पुलिस प्रेक्षकों द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.