Lagatardesk : तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘ओडेला 2’ रिलीज को तैयार है. जो 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- जब अंधकार छा जाता है और उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, तब ‘शिव शक्ति’ जाग उठती है ‘ओडेला 2’ 17 अप्रैल को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी बड़े पर्दे पर एक दिव्य थ्रिलर के लिए तैयार हो जाइए
View this post on Instagram
“>
शेयर किये पोस्ट में तमन्ना भयंकर लुक में नजर आ रही है,उनके चेहरे पर गहरे घाव और खून के निशान नजर आ रहे है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर के बारे में अधिकारी जानकारी जल्द ही सामने आएगी
फिल्म का टीजर
तो वहीं फिल्म का दमदार टीजर कुछ हफ्ते पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जारी किया गया था. यह फिल्म 2021 की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है. इस फिल्म में तमन्ना नागा साधु के अवतार में नजर आएंगी.
दिसंबर 2024 में तमन्ना के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म से उनका लुक जारी किया गया था. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित ‘ओडेला 2 का निर्माण डी मधु ने अपने मधु क्रिएशन्स बैनर के तहत संपत नंदी टीमवर्क्स के सहयोग से किया है. हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन सिम्हा ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. अजनीश लोकनाथ ने संगीत तैयार किया है.