Search

कोरोना के चलते ओडिशा ने होली खेलने पर लगायी रोक,कई अन्य राज्यों में पाबंदी बढ़ी

Lagatar Desk : तेजी से बढ़ते http://कोरोना

वायरस">कोरोना वायरस के मामलों के बीच कई राज्‍यों ने सख्‍ती बढ़ा दी है.ओडिशा सरकार ने तो होली खेलने पर ही रोक लगा दी है. वहां लोग सिर्फ घरों के अंदर ही होली खेल सकेंगे. महाराष्‍ट्र ने कई जिलों में लॉकडाउन-नाइट कर्फ्यू लगाया है. मध्‍य प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और पुडुचेरी में भी कड़ाई की जा रही है. कोरोना को लेकर इन राज्यों में नयी गाइडलाइंस">http://गाइडलाइंस">गाइडलाइंस

लागू की गयी हैं.

जानिये क्या है नयी गाइडलाइंस -

महाराष्‍ट्र  
  • स्‍वास्‍थ्‍य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत लोगों को ही आने की अनुमति.
  • सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों को भी काम के घंटे घटाने या वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है.
  • ऑडिटोरियम्‍स भी 50 फीसदी क्षमता पर खुलेंगे. बिना मास्‍क के एंट्री नहीं मिलेगी. हैंड सैनिटाइजर्स, टेम्‍प्रेचर मेजरिंग डिवाइसेज जरूरी होंगी.
  • धार्मिक/सामाजिक/राजनीतिक/सांस्‍कृतिक समारोहों के लिए ड्रामा हॉल/ऑडिटोरियम्‍स के इस्‍तेमाल पर रोक जारी.
  • पहले सभी सिनेमा हॉल, होटल, रेस्‍तरां, मॉल वगैरह में 50 फीसदी क्षमता ही रखने को कहा गया था.
  • मैनुफैक्‍चरिंग सेक्‍टर को पूरी क्षमता के साथ काम करने की छूट मगर सभी सावधानियों का पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें- चीनी">https://lagatar.in/pakistan-pm-imran-khan-became-corona-positive-after-taking-chinese-vaccine/40077/">चीनी

वैक्सीन लगवाने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव
पंजाब
  • शैक्षिक संस्‍थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का आदेश.
  • सिनेमा हॉल्‍स, मॉल्‍स वगैरह के लिए भी गाइडलाइंस हैं.
  • सभी स्‍कूल, कॉलेज बंद रहेंगे, केवल मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
  • सिनेमा हॉल्‍स में 50% सीटें ही बुक होंगी.
  • मॉल्‍स में एक वक्‍त में 100 से ज्‍यादा लोगों के रहने की अनुमति नहीं होगी.
  • इंडस्ट्रियल और जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी.
  • 11 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू.
मध्‍य प्रदेश
  • भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
  • लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
  • जरूरी सेवाओं और इंडस्‍ट्रीज को इससे छूट है.
  • राज्‍य के सभी स्‍कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद हैं.
  • ग्‍वालियर, उज्‍जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन में बाजार रात 10 बजे तक बंद हो जायेंगे.
पुडुचेरी-दिल्ली
  • कक्षा 8 तक के सभी स्‍कूलों को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला.
  • दिल्‍ली में भी कक्षा 8 तक के स्‍कूल बंद ही रहेंगे.
  • बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी आगे बढ़ा दी गयी है.
दिनदहाड़े">https://lagatar.in/villager-shot-dead-in-broad-daylight-fear-of-naxalites-being-in-hand/40059/">दिनदहाड़े

गोली मारकर ग्रामीण की हत्या, घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका
ओडिशा
  • सार्वजनिक स्‍थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी है.
  • घरों में होली खेल सकते हैं मगर सड़क या पब्लिक प्‍लेस पर नहीं.
  • जिलों और नगर निगमों को जरूरत के हिसाब से पाबंदियां लगाने की छूट.
गुजरात
  • अहमदाबाद और सूरत में http://नाइट

    कर्फ्यू">नाइट कर्फ्यू को और सख्त किय़ा गया.
  • दोनों शहरों में अब रात 9 बजे से ही सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
  • शनिवार और रविवार को शॉपिंग मॉल्स को भी बंद रखने का आदेश.
  • जिस स्‍कूल में 5 या उससे ज्‍यादा केस मिले हैं, उन्‍हें फौरन बंद किया गया.
तमिलनाडु, कर्नाटक
  • कर्नाटक में सिनेमा हॉल्‍स 50% क्षमता के साथ ऑपरेट करेंगे.
  • तमिलनाडु में 31 मार्च तक लॉकडाउन है.
इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp