Search

ओडिशा रेल हादसा : 51 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, रेल मंत्री भावुक होकर बोले, दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ

Odisha : ओडिशा के बालासोर में शनिवार शाम को हुए रेल हादसे के बाद इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था. घटना के करीब 51 घंटे बाद रविवार देर रात भारतीय रेलवे ने इस ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया है. वहीं आज सुबह से इन पटरियों पर यात्री ट्रेने भी चलनी शुरू हो गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में तीन ट्रेनें मरम्मत किये गये ट्रैक से गुजरी. सात और ट्रेनें आगे के लिए शेड्यूल की गयी हैं. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर लोको पायलट का अभिवादन भी किया. (पढ़ें, तेजस्वी">https://lagatar.in/extortion-of-one-crore-sought-from-tejasvi-developer-threat-of-death/">तेजस्वी

डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी)

 लापता और घायल लोगों को परिवार के पास सही सलामत पहुंचाना उनका दायित्व

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान मृतकों और उनके परिवार को याद कर भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि अभी उनका काम पूरा नहीं हुआ है. उनकी कोशिश है कि जो लोग लापता हैं या जो घायल हैं, वे अपने परिवार के पास सही सलामत पहुंचे. उनका दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ है. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरम्मत किये गये ट्रैक से ट्रेन के गुजरने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो ट्रैक के पास ही खड़े दिखायी दे रहे हैं. जब मालगाड़ी उस ट्रैक से गुजरती है तो वे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते भी नजर आये.
इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-19-killed-in-landslide-in-sichuan-province/">चीन

: सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 19 लोगों की मौत

ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच करने की सिफारिश

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. हादसे में अबतक 275 यात्रियों की मौत हुई है. जबकि 1175 यात्री घायल हैं. इनमें से 100 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, मारे गये कई यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.
इसे भी पढ़ें : वनों">https://lagatar.in/the-bill-can-relax-the-rights-of-the-state-government-on-forests/">वनों

पर राज्य सरकार के अधिकार शिथिल कर सकता है विधेयक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp