Search

ओड़िसाः पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़, तीन श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक गंभीर

Lagatar Desk

ओड़िसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए हैं. मृतकों में बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंती और प्रभाती दास शामिल का नाम शामिल है. घायलों में 30 से अधिक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. 

 

जानकारी के मुताबिक भगदड़ की यह घटना 29 जून 2025 (रविवार) को हुई है. भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए देर रात से ही हजारों लोग गुंडिचा मंदिर के सामने खड़े थे. सुबह के करीब 4.30 बजे भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह दो ट्रकों द्वारा माला लेकर वहां पहुंचना बताया जा रहा है. 

 

द जेबीटी की रिपोर्ट्स के मुताबिक 230 से अधिक लोगों को IDH और 520 से अधिक को DHH में इलाज के लिए ले जाया गया. जिनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. लेकिन करीब 30 श्रद्धालु गंभीर रुप से जख्मी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. 

 

दैनिक ट्रिब्यून ने पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन के हवाले से लिखा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp