India has been successful in bringing back invaluable artifacts. #MannKiBaat">https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MannKiBaat
">https://t.co/VUTez7Xzwc">pic.twitter.com/VUTez7Xzwc
pic.twitter.com/VUTez7Xzwc
— PMO India (@PMOIndia) February">https://twitter.com/PMOIndia/status/1497807368247119877?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022
भारत इटली से बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ
इसके अलावा इस माह की शुरुआत में भारत इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है. यह धरोहर अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हज़ार साल से भी ज़्यादा पुरानी प्रतिमा है. ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गयी थी. पीएम ने कहा कि ऐसी मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व है. इन मूर्तियों में भारत की आत्मा का, आस्था का अंश है. इनका एक सांस्कृतिक-ऐतिहासिक महत्व भी है. इस दायित्व को समझते हुए भारत ने अपने प्रयास बढ़ाये हैं. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-election-murderous-attacks-on-samajwadi-party-candidate-gulshan-yadav-in-kunda-rajabhaiya-said-my-victory-is-sure/">UPElection : प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला, बोले राजाभैया, जीत सुनिश्चित है…
200 से ज्यादा प्रतिमाओं को भारत वापस ला चुका है.
पीएम ने इस क्रम में कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, हॉलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर, ऐसे कितने ही देशों ने भारत की इस भावना को समझा है और मूर्तियां वापस लाने में हमारी मदद की है. पीएम ने कहा कि साल 2013 तक करीब-करीब 13 प्रतिमाएं भारत आयी थीं. लेकिन, पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को भारत सफलता के साथ वापस ला चुका है. कहा कि पिछले साल सितम्बर में जब अमेरिका गया था, तो वहां मुझे काफी पुरानी-पुरानी कई सारी प्रतिमाएँ और सांस्कृतिक महत्व की अनेक चीजें प्राप्त हुई हैं. पीएम ने कहा कि ये प्रतिमाएं भारत की मूर्तिकला का नायाब उदाहरण तो थीं हीं, इनसे हमारी आस्था भी जुड़ी हुई थी. पीएम ने कहा कि हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में, देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं, इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विवधताओं से भरा हुआ था और हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नज़र आता है. इसे भी पढ़ें : Russian">https://lagatar.in/discussion-amidst-the-russian-ukraine-war-russias-president-putin-is-the-worlds-richest-man-has-more-wealth-than-elon-musk/">RussianUkraine War के बीच चर्चा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन दुनिया के सबसे बड़े अमीर! एलन मस्क से भी ज्यादा संपत्ति
सबको मोह लेता है भारतीय संगीत का जादू
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संगीत का जादू ही कुछ ऐसा है, जो सबको मोह लेता है! पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत अपनी आज़ादी के 75वां वर्ष का महत्वपूर्ण पर्व मना रहा है, तो देशभक्ति के गीतों को लेकर भी ऐसे प्रयोग किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जहां विदेशी नागरिकों को, वहां के प्रसिद्ध गायकों को, भारतीय देशभक्ति के गीत गाने के लिये आमंत्रित करें.पीएम ने तंजानिया के भाई-बहन द्वारा भारतीय संगीत गाने की प्रशंसा की
पीएम मोदी ने कहा कि तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा. उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान जन गण मन गाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले उन्होंने लता दीदी का गाना गाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी. मैं दोनों भाई-बहन की क्रिएटिविटी की सराहना करता हूं. अगर तंजानिया में किली और नीमा भारत के गीतों पर लिंप सिंक कर सकते हैं तो क्या मेरे देश में, हमारे देश की कई भाषाओं में, कई प्रकार के गीत हैं, क्या हम कोई गुजराती बच्चे तमिल गीत पर करें, कोई केरल के बच्चे असमिया गीत पर करें, कोई कन्नड़ बच्चे जम्मू-कश्मीर के गीतों पर करें. एक ऐसा माहौल बना सकते हैं हम, जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत हम अनुभव कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : Russian">https://lagatar.in/russian-ukraine-war-putin-ready-to-drop-chemical-weapons-on-ukraine/">RussianPM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
">https://t.co/xa85sbI3vW">pic.twitter.com/xa85sbI3vW
mentions about Kili Paul and Neema, who have who created ripples on social media by lip syncing several Indian songs. #MannKiBaat">https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MannKiBaat
pic.twitter.com/xa85sbI3vW
— PMO India (@PMOIndia) February">https://twitter.com/PMOIndia/status/1497808592228925442?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022
Ukraine War : पुतिन यूक्रेन पर रासायनिक हथियार गिराने को तैयार!

Leave a Comment