Search

दिवाली पर इन चीजों का लगाएं भोग, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Lagatar desk : आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह शुभ दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव को समर्पित होता है.

 

 

 

दिवाली खुशियों, रोशनी और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन पूरे देश में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है ताकि वे अपने भक्तों पर कृपा बरसाएं और जीवन में खुशहाली लाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर मां लक्ष्मी को कौन सा भोग चढ़ाने से वह सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं

 

 

 

दिवाली के दिन विधिपूर्वक भोग अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.इस दिवाली अपने घर में मां लक्ष्मी को उचित भोग अर्पित करें और इस शुभ अवसर का आनंद लें.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को मीठे और पवित्र भोग चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है. खासतौर पर दिवाली के दिन ये भोग मां की कृपा पाने का जरिया बनते हैं.

 

दिवाली पर मां लक्ष्मी को चढ़ाए ये खास भोग:

मिश्रित खीर (कुशरती): दूध, चावल और मेवों से बनी खीर मां को सबसे प्रिय मानी जाती है. इसमें केसर और तिल मिलाकर इसे सजाना शुभ होता है.

हलवा: सूजी, गाजर या मूंग दाल का हलवा पूजा में लगाने के लिए उत्तम रहता है.

लड्डू और पेड़े: घर में बने या ताजे लड्डू, पेड़े जैसे व्यंजन माँ के भोग में शामिल करना लाभकारी माना जाता है.

ताजा फल: खासकर अनार, सेब, और नारियल मां को प्रिय फल हैं.

दूध, घी और शहद: शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बना कोई भी मीठा पकवान मां की कृपा दिलाता है.

 

पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें:

 

भोग शुद्धता और स्वच्छता के साथ बनाया जाए.

पूजा स्थल को फूलों से सजाएं और कमल के फूल का प्रयोग करें.

दीपक जलाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

धार्मिक कथा के अनुसार, दिवाली के दिन विधि-विधान से भोग अर्पित करने और दीपदान करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास होता है.

इस दिवाली अपने घर को मां लक्ष्मी की कृपा से भरने के लिए सही भोग का चुनाव करें और इस शुभ अवसर पर अपने परिवार के साथ खुशी मनाएं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp