के सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में होली के दिन बीसीसीएल अधिकारी और कर्मचारी शराब के नशे में एक होकर होली मना रहे थे. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद हंगामा हो गया. प्रबंधन ने जल्द ही कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी. लेकिन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी बाकी है. इसे भी पढ़ें-UPSET">https://english.lagatar.in/upset-2021-registration-for-upset-starts-know-important-things/45136/">UPSET
2021: UPSET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, जान लें जरूरी बातें
नशे में थे सभी
बता दें कि सिजुआ कार्यालय में होली के नाम पर जो डांस हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो होली से एक दिन पूर्व की बताई जा रही है. वित्त कार्यालय में आयोजित होली कार्यक्रम में वित्त, सिविल और परचेज विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को शराब के नशे में धुत्त जमकर नाचते देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISROमें नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई देखें वीडियो-
ट्रेड यूनियन ने की निंदा
ट्रेड यूनियन के नेताओं को जब पता चला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी घोर निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने कहा कि सरकारी कार्यालय में संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. यह दंडनीय है. यूनियन ने सभी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें- लपंगा">https://english.lagatar.in/lapanga-ccl-mines-body-found-in-well-fear-of-suicide/45121/">लपंगासीसीएल खदान के कुएं में मिला युवती का शव, खुदकुशी की आशंका https://english.lagatar.in/in-21-thousand-corona-sample-waiting-health-minister-banna-claims-to-speed-up-investigation/45152/
https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/
https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/
Leave a Comment