Ranchi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से करीब सात घंटे ईडी की टीम ने पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने बुधवार की देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ईडी सीएम को लेकर डोरंडा स्थित ईडी ऑफिस गई है. इसको लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कल सुबह उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने ईडी दफ्तर पहुंची हैं.
बता दें कि इससे पहले दोपहर के 1.18 बजे ईडी की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी. दस वाहनों से सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के साथ ईडी के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे थे. हालांकि ईडी के अधिकारियों की तीन गाड़ियां अंदर गयी थी. बाकी गाड़ियों में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान थे, जिन्हें बाहर ही रोक दिया गया था. पिछली बार की तरह इस बार भी ईडी की टीम हाई टेक्नोलॉजी गैजेट्स से लैस होकर सीएम हाउस पहुंची थी. ईडी की टीम की तरफ से आये लोग वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे. सीएम आवास में पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने सीएम से पूछताछ शुरू कर दी थी.
इसे भी पढ़ें : चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के सीएम, राज्यपाल के समक्ष पेश किया सरकार बनाने का दावा