Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को 26 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को गाड़ी की चाबी सौंपी. प्रोजेक्ट भवन सभागार में वाहन वितरण समारोह का आयोजन किया गाया था. वाहन वितरण समारोह में चंदनक्यारी,चास. सोनारायठाडी,देवघर सदर, सारवां, सारठ,पदमा, कटकमसांडी, केरेडारी, चुरचू,सतगावांचित्तरपुर, जामताड़ा सदर, नाला,कुंडहीत, फतेहपुर,चाइबासा सदर, जगन्नाथपुर, राहे, तमाड़, बुंडू, चान्हो, मांडर,पेशरार, कैरो के बीडीओ को वाहन दी गई. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरूण कुमार,अवर सचिव अरूण कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में विभाग के पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थ्थित थे. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड में जरूर जाएं और योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें, ताकी काम ससमय और तय गुणवत्तापूर्ण हो.
इसे भी पढ़ें- ED की पूछताछ में त्रिदिप मिश्रा ने कहा, कोलकाता आइजी रजिस्ट्री को दी थी जालसाजी की जानकारी