Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारी व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने एवं आम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को जिले के बालूमाथ प्रखंड के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक करने एवं व्यवस्थाओं एवं कर्मियों के कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. बैठक में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी बालूमाथ प्रखंड पहुंचे थे. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंंड व अंचल कार्यालय, बालूमाथ द्वारा किये जा रहे कार्य एवं अभिलेखों संधारण की जांच की. उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सेरेगड़ा का निरीक्षण किया. बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर में स्वच्छता, भोजन, विद्युत, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का आंकलन किया. इसके बाद उपायुक्त पंचायत सचिवालय, सेरेगड़ा पहुंचे. यहां उन्होने आम लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. उप स्वास्थ्य केन्द्र, सेरेगड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होने केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सेरेगड़ा में उन्होने जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. लाभुकों को दी जा रही सामग्रियों का वजन कराया. उपायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्र, सेरेगड़ा का भी निरीक्षण किया. छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी ली. उपायुक्त ने बालूमाथ प्रखंड का भ्रमण कर मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त के द्वारा छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि केरकेट्टा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के अलावा बालुमाथ के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वीडियो">https://lagatar.in/training-on-video-call-this-is-how-the-conspiracy-to-blow-up-the-ram-temple-was-hatched-abdul-made-many-revelations/">वीडियो
कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की मिली ट्रेनिंग, अब्दुल ने किये कई अहम खुलासे, ATS ने बलिया से तीन संदिग्ध को दबोचा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
अधिकारी समय पर आएं कार्यालय, लोगों की समस्या सुलझायें: डीसी लातेहार

Leave a Comment