Ramgarh: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान कुमार ने सभी को चुनाव आयोग (EC) की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने को कहा. साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को वोटिंग के पहले एवं वोटिंग के दिन किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने वोटिंग के पहले सभी बूथों का विजिट करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसों अथवा बाहुबल से किसी को वोटिंग देने से न रोके या वोटिंग में किसी व तरह का व्यवधान उत्पन्न न करे यह सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने वोटिंग के दिन सही तरीके से मॉकपोल करते हुए सभी प्रकार के प्रपत्रों को सही सही भरने का निर्देश दिया.
सभी चेक पोस्टों का रोजाना विजिट करने का निर्देश
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार ही सभी तरह के कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उनके अंतर्गत पड़ने वाले सभी चेक पोस्टों का रोजाना विजिट करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सही समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की बात कही और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अथवा पुलिस अधीक्षक से साझा करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने भी अपनी बात रखी.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]