Bokaro: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सदस्य ने अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार से पिछड़े वर्गों की जनसंख्या के आंकड़ों की जानकारी ली. बैठक में सदस्य ने ओबीसी एससी/एसटी/ का जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडवार वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक प्राप्त आवेदन, निर्गत प्रमाण पत्र व रद्द किए गए आवेदनों और उसके कारणों की जानकारी ली. राजेंद्र प्रसाद ने अंचलाधिकारियों को कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति को समझना होगा. यहां के लोग काफी सीधे व सरल स्वभाव के हैं. अधिकारी अधिकारी की तरह नहीं बल्कि सेवा भाव से काम करें. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील
मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों में कोई दस्तावेज अपूर्ण है, उसके आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज की मांग करें और उसका प्रमाण पत्र निर्गत करें. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने कल्याण विभाग द्वारा एससी/एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने इसका प्रचार–प्रसार कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के पिछड़े वर्गों को केसीसी, पीएम आवास और अंबेदकर आवास योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें– BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING
: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी [wpse_comments_template]

अधिकारी सेवा भाव से काम करें : राजेंद्र प्रसाद
