Search

एक साल से दिव्यांग बोर्ड की बैठक लटकाने वाले अधिकारी होंगे दंडित : बन्ना गुप्ता

Ranchi : साहेबगंज विधायक अनंत ओझा ने शुक्रवार को सदन में तारांकित प्रश्न उठाते हुए कहा कि जिले में दिव्यांग बोर्ड की बैठक विगत 20 मार्च 2020 के बाद नहीं की गई है.इससे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें - इंश्योरेंस">https://lagatar.in/proposal-to-increase-fdi-limit-to-74-percent-in-insurance-sector-passed-in-rajya-sabha/39479/">इंश्योरेंस

सेक्टर में FDI की सीमा 74 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पारित

दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले पिछले 1 साल से भटक रहे

उन्होंने कहा है कि साहेबगंज में हड्डी रोग विशेषज्ञ पिछले 1 साल से पदस्थापित नहीं होने के कारण दिव्यांग बोर्ड की बैठक नहीं हो पाती है. इसके कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले पिछले 1 साल से भटक रहे हैं. और पेंशन की सुविधा का लाभ लेने से वंचित है. इसे भी पढ़ें -आपके">https://lagatar.in/your-vehicle-will-have-gps-welcome-to-the-new-world-order-big-brother-is-watching-you/39480/">आपके

वाहन में GPS लगेगा, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में स्वागत है, BIG BROTHER IS WATCHING YOU

बहाना बनाकर बोर्ड की बैठक को वहां टाला गया है

बीजेपी विधायक ने कहा की बहाना बनाकर बोर्ड की बैठक को वहां टाला गया है. कायदे से हर साल 2 बार दिव्यांगों की बोर्ड की बैठक होनी चाहिए. इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार न केवल साहेबगंज बल्कि राज्य के सभी जिलों में भी नियमित और सुचारू रूप से दिव्यांग बोर्ड की बैठक कराएगी. मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर बैठक में देर हुई है, लेकिन सरकार जांच कराकर कोताही करने वाले अधिकारी को दंडित करेगी. साहेबगंज के रिपोर्ट मंगाकर समीक्षा की जाएगी, फिर कार्यवाही की जाएगी. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/33-autonomous-bodies-in-hc-experience-7-years-old-former-cs-ak-singh-has-16-ias-varnwals-wife-has-2-his-experience-is-1-year/39463/">HC

में 33 ऑटोनॉमस बॉडी, अनुभव 7 साल का, पूर्व CS एके सिंह के पास 16, IAS वर्णवाल की पत्नी के पास 2, इनका अनुभव 1 साल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp