Search

बैंक की सुरक्षा को लेकर अधिकारी सजग हैं : SBI RM

Medininagar (Palamu): एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन रतन मेदिनीनगर पहुंचे. उन्होंने बैंक की व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि पलामू में बैंक की सुरक्षा को लेकर अधिकारी सजग हैं. एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन रतन ने बताया कि पलामू में एसबीआई की 30 शाखाएं संचालित हैं. सभी शाखा के अंदर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है. सभी शाखा में गार्ड रखे गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. किसी ग्राहक के बैंक के अंदर ज्यादा देर रुकने पर या किसी प्रकार का शक होने पर गार्ड एवं मैनेजर द्वारा तुरंत पूछताछ की जाती है. इसे भी पढ़ें-     चाकुलिया">https://lagatar.in/47-patients-will-undergo-cataract-operation-in-eye-checkup-camp-in-chakulia/">चाकुलिया

में नेत्र जांच शिविर में 47 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन      
SBI RM ने बताया कि यहां पार्किंग में बैंक कर्मी या बैंक में आनेवाले कम बाहरी लोग या अवांछित किस्म के लोग ज्यादा गाड़ी पार्क करते हैं. जिस कारण हमेशा डर बना रहता है. वनांचल ग्रामीण बैंक के आरएम मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पलामू में 44 शाखा कार्यरत है. सभी शाखा के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बैंक का किसी प्रकार का डाटा लीक न हो, इसकी मजबूत व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अधिकांश बैंक में क्षेत्रीय थाने के चौकीदार सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं. जो सुबह दस बजे से चार बजे तक लगे रहते हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय थाने की पुलिस समय-समय पर निरीक्षण करती रहती है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp