alt="abua awas" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - मणिशंकर">https://lagatar.in/mani-shankar-aiyars-comment-on-alleged-attack-by-chinese-shows-the-mentality-of-congress-bjp/">मणिशंकर
अय्यर की चीनियों के कथित हमले वाली टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है : भाजपा
क्या है मामला
दरअसल जिला के महुआडांड़ में अबुआ आवास योजना आवंटन में प्रावधानों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है. महिला सामाजिक कार्यकर्त्ता अफसाना खातून ने सूचना का अधिकार के तहत अबुआ आवास आवंटन की सूची मांगी थी. सूची मिलने के बाद आठ सदस्यीय सत्यापन टीम ने सूची में दर्ज कई लाभुकों के वास्तिविक स्थिती का सत्यापन किया. इसमें चौकाने वाले कई तथ्य सामने आये. सत्यापन में पाया गया कि महुआडांड़, रामपुर व दीपाटोली पंचायतों के 13 परिवारों को अबुआ आवास योजना आवंटित किया गया है. कई ऐसे परिवारों को भी अबुआ आवास आवंटित किया गया है, जिनका पहले से ही दो-तीन पक्का मकान है. जिनके पति सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस में हैं, उन्हें भी अबुआ आवास आवंटित किया गया है. अन्य कई ऐसे साधन संपन्न लाभुक हैं, जिन्हें प्रावधानों को दरकिनार कर अबुआ आवास दे दिया गया है.जिले में अबुआ आवास के 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं
बीते दिसंबर माह में झारखंड सरकार द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले में कुल 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 60 हजार आवेदन सिर्फ अबुआ आवास के लिए जमा किये गये थे. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/modi-tell-did-shubhendu-adhikari-become-clean-after-being-washed-in-the-washing-machine-lord-jagannath-is-your-devotee/">कांग्रेसने पूछा, मोदी बतायें… क्या शुभेंदु अधिकारी वाशिंग मशीन में धुल कर साफ हो गये… भगवान जगन्नाथ आपके भक्त हैं… [wpse_comments_template]
Leave a Comment