Ranchi : झारखंड में विदेशी निवेश को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन व स्वीडन से लौटे प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारी पांच मई को एक प्रेस कांफ्रेंस करें. सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारी इस बात की जानकारी साझा करेंगे कि विदेश दौरे में क्या हासिल हुआ.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में विदेशी निवेश को लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम स्वीडन और स्पेन गई थी. वहां कई उद्योगपतियों से मुलाकात व बैठकें करने के बाद प्रतिनिधिमंडल वापस लौट गई है.
मुख्यमंत्री व अधिकारियों की टीम के विदेश दौरे को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने सवाल उठाए हैं. दौरे को समय व पैसे की बर्बादी बताया है. माना जा रहा है कि अधिकारी यह बताएंगे कि विदेश दौरे में झारखंड के लिए क्या-क्या हासिल किया गया. झारखंड में कितना निवेश होगा और राज्य को कितना फायदा होगा.