Search

तेल कंपनी Saudi Aramco ने क्रूड ग्रेड की कीमत में इजाफा किया, भारत में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में भड़क सकती है आग

NewDelhi : सऊदी अरब की तेल कंपनी Saudi Aramco  द्वारा मार्च के लिए एशिया में बिकने वाले अपने क्रूड ग्रेड के रेट बढ़ा दिये जाने की खबर है.  जानकारी दी गयी है कि कंपनी ने सभी क्रूड ग्रेड (Crude Grade) की कीमतों में इजाफा कर दिया  है. जान लें कि Saudi Aramco दुनिया के प्रमुख ऑयल एक्सपोर्टर में शुमार है. कंपनी ने एशियाई ग्राहकों के लिए अरब लाइट क्रूड ग्रेड की कीमत फरवरी के मुकाबले मार्च में 60 सेंट प्रति बैरल की दर से बढ़ा दी है. यह ओमान/ दुबई के औसत से 2.80 डॉलर प्रति बैरल के प्रीमियम को दिखाता है. इसे भी पढ़ें : मार्केट">https://lagatar.in/market-expert-christopher-wood-forecasts-the-stock-market-may-touch-the-level-of-100000-by-2026/">मार्केट

एक्सपर्ट क्रिस्टोफर वुड का अनुमान, 2026 तक 100,000 के लेवल को छू सकता है शेयर बाजार

कंपनियां Gasoil और जेट फ्यूल में अधिक मार्जिन रख रही हैं

रॉयटर्स के जनवरी में कराये गये सर्वे में कयास लगाये गये थे कि कंपनी मार्च में अपने फ्लैगशिप ग्रेड के लिए 60 सेंट प्रति बैरल की बढ़ोत्तरी कर सकती है. कीमतों में यह तेजी एशिया में मजबूत डिमांड को दिखाता है और इस वजह से कंपनियां Gasoil और जेट फ्यूल में अधिक मार्जिन रख रही हैं. इसे भी पढ़ें :  मुकेश">https://lagatar.in/the-entry-of-the-most-expensive-car-in-mukesh-ambanis-jio-garage-cost-13-14-crores/">मुकेश

अंबानी के जियो गैरेज में सबसे महंगी कार की एंट्री, कीमत 13.14 करोड़

भारत में पेट्रोल-डीजल के बढ़ सकते हैं दाम

एक्सपर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब के इस फैसले से यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो फिर इसका असर भारत में भी ईंधन की कीमतों पर पड़ सकता है.  क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे से भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp