Search

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बल्क यूजर्स के लिए डीजल का दाम Per Litre 25 रुपये बढ़ाया

NewDelhi : खबर है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बल्क यूजर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी  रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. हालांकि, पेट्रोल पंप पर रिटेल यूजर्स के लिए रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट में इजाफे का असर अब तक रिटेल कस्टमर्स पर तो नहीं पड़ा है लेकिन बल्क यूजर्स (Bulk Users) को करारा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में बल्क यूजर्स के लिए डीजल का दाम 115 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि पेट्रोल पंपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में बल्क यूजर्स को बेचे जा रहे डीजल का दाम 122.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है, जबकि पेट्रोल पंपों पर बिक रहे डीजल का दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है.

कौन माने जाते हैं Bulk Customers

बता दें कि डिफेंस, रेलवे एंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट और केमिकल प्लांट मुख्य रूप से बल्क कस्टमर्स माने जाते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ज्यादा वॉल्यूम में तेल की खपत वाले ग्राहकों की जरूरतों को अलग से Cater करती हैं. कंपनियां इन कस्टमर्स के लिए ऑयल के स्टोरेज और हैंडलिंग के लिए खास तौर पर व्यवस्था करती हैं.

पेट्रोल पंपों पर ईंधन की बिक्री में इजाफा

दुनियाभर में तेल और ईंधन के दाम में काफी तेजी देखने को मिली है. इसके बावजूद पीएसयू ऑयल कंपनियों ने रिटेल ग्राहकों के लिए चार नवंबर, 2021 के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया है. पेट्रोल पंपों पर ईंधन की बिक्री में लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह यह है कि बस ऑपरेटर्स और मॉल्स जैसे बल्क यूजर्स ऑयल कंपनियों से सीधे तेल ऑर्डर करने के बजाय पेट्रोल पंप से फ्यूल खरीद रहे हैं. इससे रिटेलर्स का घाटा और बढ़ गया है. सूत्रों के अनुसार Nayara Energy, Jio-bp और Shell जैसे प्राइवेट रिटेलर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में 136 दिनों से स्थिर रेट पर पेट्रोल, डीजल बेचने की तुलना में पंप बंद करना कंपनियों को ज्यादा व्यवहारिक विकल्प लग रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2008 में 1,432 पेट्रोल पंप बंद किये थे

जान लें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2008 में देशभर में अपने 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिये थे. इसकी वजह ये है कि क्योंकि कंपनियों द्वारा रियायती दरों पर बेचे जा रहे तेल के रेट को कंपनी मैच नहीं कर पा रही थी. सूत्रों के अनुसार बल्क यूजर्स द्वारा पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदने से ऐसी स्थिति एक बार फिर से पैदा हो सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp