Search

चार माह से नहीं मिला वृद्धा व विधवा पेंशन, लाभुक परेशान

Bermo: सरकार की पेंशन योजना से कई गरीब वृद्ध व्यक्ति व विधवा महिलाओं की जिंदगी चलती है. समय पर पेंशन नहीं मिलने से परेशानी होना स्वाभाविक है राज्य व केंद्र सरकार अलग-अलग पेंशन लाभुकों को देती है. कुछ वृद्धा और विधवा पेंशन को केंद्र सरकार की योजना से जोड़ा गया है तथा कुछ को राज्य सरकार की योजना से. कुछ पेंशन राज्य सरकार व कुछ केंद्र सरकार की योजना से जुड़े हैं राज्य सरकार की योजना से मिलने वाली पेंशन राशि का भुगतान लाभुकों को अक्टूबर माह तक का हो चुका है. नवंबर महीने की पेंशन राशि मिलना अभी बाकी है. जिन पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार की योजना से जोड़ा गया है, उन्हें अगस्त के बाद भुगतान नहीं किया गया है. पेंशन की आस में बैंक का चक्कर लगाते लाभुक परेशान हो चुके हैं. गोमिया प्रखंड में पेंशनभोगी लाभुक बोकारो जिले में करीब एक लाख पांच हज़ार लाभुक हैं. गोमिया प्रखंड में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 6719 लाभुक हैं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-1542, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना- 88, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना- 3899, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना- 2306, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना- 121,  मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/एड्स पेंशन योजना- 18, स्वामी विवेकानन्द निशक्त पेंशन योजना- 832. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206783&action=edit">बोकारो

: रात में निकले डीसी व एसपी, बांटे जरूरतमंदों के बीच कंबल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp