Search

गढ़वा में कड़ाके की ठंड से वृद्ध की मौत, पुत्र 4 दिन से है बीमार

Arun kumar Garhwa Garhwa : गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय की सोनदाग पंचायत के पाल्हे गांव के घासी टोला में 55 वर्षीय गरीब  वृद्ध शनिचर घासी की मृत्यु ठंड लगने से हो गयी. घरवालों ने बताया कि खाना कर रात में घर में सोए हुए थे. अचानक ठंड लगने से सुबह में उनकी मौत हो गई. प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का कोई सरकारी लाभ या सहायता नहीं दी गयी है. शनिचर घासी की पत्नी ने बताया कि अब मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है. तीन लड़का है, लेकिन बड़ा लड़का लेबर का काम करता है. मझला लड़का दिव्यांग है और छोटा लड़का ठंड के चलते 4 दिन से बीमार पड़ा हुआ है.

मिट्टी के खपरैल घर में रहता है शनिचर घासी का परिवार

घरवालों ने बताया कि गरीब असहाय को ठंड में सरकार द्वारा कंबल भी नहीं बंटा है. दिव्यांग धर्मेंद्र घासी को दिव्यांगता पेंशन भी नहीं मिलती है. शनिचर घासी को इंदिरा आवास भी नहीं मिला था. मिट्टी के खपरैल घर में शनीचर घासी का परिवार रहता है. मृतक शनिचर घासी की पत्नी राधिका कुंवर कहती है कि अब क्रिया कर्म के लिए मेरे पास पैसा नहीं है.

अबतक सुध लेने नहीं पहुंचे प्रशासन के लोग

इस बीच सोनदाग पंचायत की मुखिया मालती देवी ने मृतक के घर पहुंच कर 1000 रुपये की आर्थिक सहयोग किया. हेमंत पासवान के द्वारा 1000 आर्थिक सहयोग किया गया. लेकिन अब तक प्रशासन का कोई पदाधिकारी ठंड से मौत होने के बाद शनिचर घासी के घर सुध लेने नहीं पहुंचा है. इसे भी पढ़ें – ईडी">https://lagatar.in/ed-attaches-property-worth-3-36-crores-of-human-trafficking-king-pin-panna-lal-mahato/">ईडी

ने मानव तस्करी के किंगपिन पन्नालाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp