Putki : धनबाद-बोकारो स्टेट हाइवे पर परसिया गांव के निकट 6 जनवरी को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे मुनिडीह निवासी विष्णुदेव प्रसाद वर्मा (75) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार भूली निवासी चालक घायल हो गया. पुटकी पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया. वहीं दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले गई . मृतक मुनिडीह ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले थे. वह वर्ष 2010 में मुनिडीह टेलीफोन एक्सचेंज में ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-give-chance-to-others-instead-of-inactive-members-in-bjp-organization-arvind/">धनबाद
: भाजपा संगठन में निष्क्रिय सदस्यों की जगह दूसरों को दें मौका- अरविंद [wpse_comments_template]
धनबाद-बोकारो मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत

Leave a Comment