Search

कुएं में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव

धनबाद : पाथरडीह थाना अंतर्गत भटाडीह बस्ती में सुबह तड़के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कुएं में गिरने से हो गई. मृतक का नाम काली चरण कुम्हार बताया जा रहा है. परिजनों को आशंका है कि घर से शौच के लिए जाते वक्त यह हादसा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाथरडीह थाना को दी. पाथरडीह थाना के एएसआई उपेंद्र कुमार पुलिस जवानों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकाला. पंचनामा के बाद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि वृद्ध काली चरण कुम्हार अहले सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. सुबह तड़के थोड़ा अंधकार भी रहता है. दिखाई नहीं पड़ने से कुएं में गिर गए हों. घंटों घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कुएं के पास मृतक का लाठी और चप्पल मिला, जिससे अंदाज लग गया कि वे कुएं में गिरे हैं. यह भी पढ़ें : बाइक">https://lagatar.in/villagers-caught-bike-thief-accused-red-handed/">बाइक

चोर आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp