alt="" width="300" height="176" /> 1971 बैच के टिस्को अप्रेंटिस के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल लोग[/caption] Jamshedpur: टिस्को अप्रेंटिस 1971 बैच का गोल्डन जुबिली समारोह सोमवार को साकची स्टील हाउस में संपन्न हुआ. इस मौके पर पुराने दोस्त, मित्र व सहकर्मी जब मिले तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुरानी यादों का दौर चला तो थमने का नाम नहीं ले रहा था. जमकर ठहाके लगे. आंखों में जहां खुशी के आंसू थे वहीं अपने कुछ दोस्तों के बिछुड़ने का गम भी था. जो नहीं पहुंचे थे, उनके बारे में जानने की उत्सुकता दिखी. सभी ने एक-दूसरे से उनके परिवार के बारे में जानकारी ली. उम्र के इस पड़ाव पर भी जिंदगी का जोश कम नहीं था.
एसएनटीआई के प्रशिक्षण के दिनों की यादें हुई ताजा
कुछ ऐसा समां बंधा फिर तो एसएनटीआई के प्रशिक्षण के दिनों की यादें भी लोगों ने साझा की. कैसे प्रशिक्षण में ढिलाई पर शिक्षकों ने क्लास लगाई. कौन गंभीरता प्रदर्शित करता तो कौन शिक्षकों की नकल उतारता था. सभी ने एक-दूसरे को दुआएं दी व सम्पर्क में बने रहने का वादा किया. टिस्को अप्रेंटिस से प्रशिक्षण लेने के बाद भले ही अलग-अलग विभागों में लोगों ने योगदान दिया, लेकिन टिस्को अप्रेंटिस एसोसिएशन के बैनर तले संपर्क बना रहा. आज सपत्नीक कार्यक्रम में भाग लेने आए पूर्व टाटा स्टील कर्मियों ने पुरानी यादें साझा कर अपने एकाकी जीवन में कुछ और रंग भरे. इस दौरान एक दूसरे के बारे में जानने का मौका भी मिला. तय हुआ कि एक दूसरे से संपर्क आगे भी जारी रहे. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इस स्मरणीय आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment