Search

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गयी

New Delhi :  ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को आज बुधवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गयी.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में  उन्हें यह सम्मान दिया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) नीरज चोपड़ा का पिपिंग समारोह दोपहर 12 बजे शुरू हुआ.

 

 

 भारत सरकार (जीओआई) के अधिकृत कानूनी दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार उनकी  नियुक्ति 16 अप्रैल से प्रभावी हो गयी है. बता दें कि नीरज चोपड़ा  26 अगस्त, 2016 को नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए थे.


 

ठीक इसके दो साल बाद नीरज को एथलेटिक्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2021 में खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया.  टोक्यो 2020 ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.  

 

 

इस जीत के बाद 27 वर्षीय नीरज चोपड़ा को 2022 में भारतीय सेना के सर्वोच्च शांतिकालीन सम्मान (परम विशिष्ट सेवा पदक) प्रदान किया गया. इसी साल उन्हे सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया. साथ ही   नीरज को पद्म श्री   पुरस्कार भी प्रदान किया गया. 
 
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp