भारत 49 साल बाद पहली बार खेलेगा ओलंपिक का सेमीफाइनल
टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत के लिए खुशियों से भरा रहा. आज शटलर पीवी सिंधु ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया. वहीं भारतीय हॉकी पुरुष टीम का ओलंपिक में 49 सालों का इंतजार खत्म हो गया. 49 साल के बाद भारतीय हॉकी पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. सेमीफाइनल मुकाबला तीन अगस्त को खेला जाएगा. इसे भी पढ़ें- Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-sindhu-wins-bronze-medal-defeats-chinas-bingjiao-pm-congratulates/121445/">TokyoOlympic: सिंधु ने जीता कांस्य पदक, चाइना की बिंगजियाओ को हराया, पीएम ने दी बधाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment