जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी.
NewDelhi : ओम बिरला आज बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुन लिये गये. यह फैसला ध्वनिमत से हुआ. मतविभाजन की नौबत नहीं आयी. जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था. ओम बिरला दूसरी बार इस उत्तरदायित्व को संभालेंगे.
VIDEO | BJP MP Om Birla (@ombirlakota) elected as Lok Sabha Speaker. PM Modi, LoP Rahul Gandhi, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju congratulate Om Birla on being elected as Lok Sabha Speaker.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/EPsQvw93Hm
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
पीएम मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा , जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गये. जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी.
[wpse_comments_template]