Lagatardesk: अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी आउटफिट्स से सूरखियो में रहने वाली उर्फी जावेद .हील ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है.जिसमे उनका चेहरा पूरी तरह से बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है.उर्फी का पूरा फेस लाल और फेस पर रेशैज नजर आ रहे है. इसके अलावा उनका होंठ भी सूज गया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.की आखिरकार उर्फी को क्या हुआ है.
View this post on Instagram
“>
कीड़े की वजह से हुआ उर्फी जावेद का ये हाल
दरअसल उर्फी जावेद ने अपने वीडियो को शेयर करते हुये बताया कि आखिर किस वजह से उनकी ये हालत हुई है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, ‘मुझे किसी कीड़े ने काट लिया है. और अब पूरे चेहरे पर रेशैज हो गये हैं, क्या ये नॉर्मल है. पोस्ट दे सभी फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.