Search

Omicron : 24 घंटे में 24 नये मामले, तीसरी लहर का संकेत?

New Delhi : कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज हुई है. गुरुवार देर शाम तक जहां कोरोना के कुल संक्रमित 87 थे, वहीं शुक्रवार शाम तक यह सौ का आंकड़ा पार कर 111 पर पहुंच गया. ऐसे में बीते चौबीस घंटे में 24 नये मामलों के साथ यह एक तेज रफ़्तार मानी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ Covid-19 के रोजाना मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जो कि चिंताजनक है. माना जा रहा है कि कोरोना के नये वैरिएंट के चलते तीसरी लहर की आशंका बढ़ गयी है.

जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने का डर

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. यहां पर अभी तक 40 मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने का डर है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस डॉ. प्रदीप व्यास ने हाल ही में एक कैबिनेट मीटिंग में बताया कि राज्य में जनवरी में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक है. यहां अबतक 22 केस दर्ज किये गये हैं.

इधर, ब्रिटेन में 93 हजार से ज्यादा कोरोना केस

इधर, ब्रिटेन में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन में शुक्रवार को 93 हजार से अधिक केस दर्ज किये गये, जो कि लगातार तीसरे दिन का रिकॉर्ड है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को कोरोना के मामले बढ़ने की प्रमुख वजह माना जा रहा है. इस आंकड़े के बाद ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्याॉ 11.1 मिलियन तक पहुंच गयी है. यूके में कोरोना के कारण 111 और मौतें हुई हैं, जिसके बाद यहां मौतों का आंकड़ा 147,000 तक पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें – कोरोना">https://lagatar.in/another-indigenous-weapon-found-against-corona-kovovax-got-who-approval/">कोरोना

के खिलाफ मिला एक और देसी हथियार, कोवोवैक्स को WHO की मिली मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp