alt="" width="1600" height="736" /> बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिये कई सुझाव[/caption]
सामाजिक समितियों ने प्रशासन को दिये कई सुझाव
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने और आशंकित तीसरी लहर कम करने के लिए समितियों ने प्रशासन को कई सुझाव दिये. साथ ही इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात भी कही. इस दौरान समिति और प्रशासन ने क्रिसमस, नववर्ष, गुरु प्रकाश पर्व और मकर संक्रांति में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया. समितियों ने सुझाव दिया कि इन उत्सवों के दौरान सेलिब्रेशन स्थल पर प्रशासन को वैक्सीनेशन कैंप लगाना चाहिए. इसके साथ ही 31 दिसंबर, नववर्ष पर होने वाले गैदरिंग को कम करने को लेकर भी कई सुझाव दिये. इसके साथ ही समितियों ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर प्रशासन से जोर देने की अपील की. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-growing-trend-of-farmers-towards-strawberry-cultivation-becoming-self-dependent/">रामगढ़: स्ट्रॉबेरी खेती की ओर किसानों का बढ़ रहा रुझान, बन रहे हैं आत्म निर्भर
होटल संचालकों से प्रशासन की अपील
नववर्ष पर होने वाली पार्टियों में संक्रमण न फैले इसके लिए डीसी ने विशेष पहल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन होटल और रेस्टुरेंट संचालकों से बात करेगा कि वे पार्टियों में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दें जिन्होंने कोविड का एक भी डोज लिया हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सरकार से भी अपील करेंगे कि जिस तरह नो मास्क, नो एंट्री अभियान चलाया गया था. उसी तरह नो वैक्सीनेशन- नो इंट्री अभियान चलाया जाये. इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का भी लक्ष्य रखा गया. इसले के लिए प्रशासन अलबर्ट एक्का चौक पर एक स्थायी वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा. इसके अलावा अन्य मुख्य चौक-चौराहों पर भी स्थायी कैंप लगाये जाएंगे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-23-december-hec-staff-on-the-street-12-showcause-to-jee/">शामकी न्यूज डायरी।23 दिसंबर। सड़क पर HEC कर्मचारी।12 JEE को शोकॉज।पं बंगाल में 29 बच्चों को कोविड। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में 2 मरे। बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]
Leave a Comment