में अमीरों व गरीबों के बीच खाई बढ़ी, 1.3 करोड़ अमीर 65 करोड़ लोगों की कुल कमाई से दो गुना कमा रहे
ज्यादा सैंपल टेस्ट करने की बात कही गयी
लेटर में राज्यों से100% वैक्सीनेशन करने को कहा गया है. साथ ही ओमिक्रॉन की पहचान के लिए ज्यादा सैंपल टेस्ट करने की बात कही गयी है. बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के कुल 202 मामले मिले हैं. मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में 54-54 मरीज मिले हैं. ओडिशा में भी 2 नए संक्रमित मिले हैं. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-cm-nitish-kumar-will-start-the-social-reform-journey-from-today-the-main-aim-is-to-make-prohibition-a-success/">पटना: सीएम नीतीश कुमार आज से शुरू करेंगे समाज सुधार यात्रा, मुख्य उद्देश्य शराबबंदी को सफल बनाना
ओमिक्रॉन से 20 से 30 साल के युवाओं को ज्यादा खतरा
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से दुनिया के सभी देशों अलर्ट मोड़ पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशंका जतायी है कि ओमिक्रोन करीब सभी देशों में पहुंच चुका है. वहीं ओमिक्रॉन से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. अमेरिका के बाद इजरायल में भी एक बुजुर्ग की मौत ओमिक्रॉन से हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओमिक्रॉन से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं WHO की माने तो ओमिक्रोन बीस से तीस साल की उम्र के युवाओं में ज्यादा फैल रहा है. इसे भी पढ़ें -बॉक्स">https://lagatar.in/pushpa-the-rise-breaks-record-at-box-office-earns-140-crores-in-4-days/">बॉक्सऑफिस पर पुष्पा द राइज ने तोड़ा रिकॉर्ड, 4 दिनों में कमाई 140 करोड़
इजरायल में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है
अमेरिका के बाद अब इजरायल में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस व्यक्ति दो हफ्ते पहले दक्षिणी शहर बीरशीबा के सोरोका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग पहले से कई बीमारियों से घिरा हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-december-2021-2/">सुबहकी न्यूज डायरी।।22 दिसंबर।।TPC के 8 उग्रवादी अरेस्ट।।जनजाति विवि पर अध्यादेश आज!।।चुनाव सुधार बिल संसद से पास।।20 यू-ट्यूब चैनल बैन।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment