Search

ओमिक्रॉन अलर्ट : 25 दिसंबर से यूपी में नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोगों को ही इजाजत

UP : देश में ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है.  जिसे देखते हुए सरकार एक बार फिर से पाबंदियां लगाने जा रही है. ओमिक्रॉन के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने राज्य में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. यह कर्फ्यू रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया है. वहीं यूपी में शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी गई है. सीएम योगी ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. इसे भी पढ़ें -  सपा">https://lagatar.in/after-sp-leaders-income-tax-raids-on-piyush-jain-who-launched-samajwadi-perfume-notes-were-counted-from-the-machine/">सपा

नेताओं के बाद समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर की रेड, मशीन से नोट गिने गये

बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा 

साथ ही बाजारों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क नहीं पहने पर सामान नहीं दिया जायेगा. व्यापारियों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है. यूपी में दूसरे राज्यों में और विदेशों से आने वाले लोगों का टेस्ट करने का निर्देश दिया है. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट  पर सतर्कता बरती जायेगी. बता दें कि बीते 24 घंटे में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच  की गई है. जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 266 है. शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला. इसे भी पढ़ें - लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-investigating-agencies-got-high-grade-explosive-rags-of-dead-body-were-found-only-tattoos-were-found/">लुधियाना

कोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp