नेताओं के बाद समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर की रेड, मशीन से नोट गिने गये
बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा
साथ ही बाजारों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क नहीं पहने पर सामान नहीं दिया जायेगा. व्यापारियों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है. यूपी में दूसरे राज्यों में और विदेशों से आने वाले लोगों का टेस्ट करने का निर्देश दिया है. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जायेगी. बता दें कि बीते 24 घंटे में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच की गई है. जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 266 है. शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला. इसे भी पढ़ें - लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-investigating-agencies-got-high-grade-explosive-rags-of-dead-body-were-found-only-tattoos-were-found/">लुधियानाकोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू [wpse_comments_template]
Leave a Comment