Search

OMICRON ALERT: रिम्स इमरजेंसी समेत कई डिपार्टमेंट को किया गया सैनिटाइज

Ranchi: देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से रिम्स अस्पताल में भी एहतियात बरता जा रहा है. मंगलवार को रिम्स के प्रवेश द्वार, इमरजेंसी, ओपीडी समेत अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया गया. रांची नगर निगम की टीम के द्वारा रिम्स में सैनिटाइजेशन का काम किया गया है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. फिलहाल रिम्स में कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं. हालांकि पोस्ट कोविड के मरीजों की संख्या 29 है. जिनका इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इसे भी पढ़ें-सर्द">https://lagatar.in/cold-winds-increased-the-problem-patients-increased-by-25-in-rims-opd-see-photos-lagatar/">सर्द

हवाओं ने बढ़ाई परेशानी, रिम्स ओपीडी में 25 फीसदी तक बढ़े मरीज, देखें तस्वीरें
[caption id="attachment_206274" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/2-32.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> रिम्स के इमरजेंसी विभाग में सैनिटाइजेशन का काम करता कर्मी[/caption]

अस्थायी कोविड वार्ड और न्यू ट्रामा सेंटर में कोरोना मरीजों का होगा इलाज

ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए झारखंड सरकार चौकस है. रिम्‍स का मल्टी लेवल पार्किंग अस्थायी कोविड वार्ड में 100 ऑक्‍सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किये गए हैं, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके. इसके साथ ही जीनोम सिक्‍वेंसिंग मशीन खरीदने की भी तैयारी है. वहीं कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीजों का इलाज न्यू ट्रामा सेंटर में किया जाएगा. यहां 100 बेड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही 125 वेंटिलेटर भी इस्तेमाल के लिए तैयार रखा गया है. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/rare-tumor-in-rims-removed-by-open-heart-surgery/">रिम्स

में दुर्लभ ट्यूमर को ओपेन हर्ट सर्जरी कर निकाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp