Mumbai : कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 32 मामले सामने आये है. जिसे देखते हुए मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू किया गया है. नये साल और क्रिसमस के जश्न पर ग्रहण लग गया है.
कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकते है
मुंबई पुलिस ने बताया कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति ही किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में जा सकते है. राज्य में किसी भी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी. कार्यक्रम में सिर्फ 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकते है. साथ ही किसी जगह पर एक साथ सिर्फ पांच लोग ही जमा हो सकते है. ट्रेन और बसों में सिर्फ पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्ति ही सफर कर सकते है.
इसे भी पढ़ें –चाकुलिया में विधायक ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, कहा : केंद्र में सीसीटीवी कैमरा और सूचना बोर्ड लगवायें
पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया
धारा 144 लागू होते ही पुलिस ने जांच अभियान चलाया. जवानों ने रात के समय सड़क पर चल ऑटो को रोक कर जांच की. जिस दौरान देखा गया कि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है कि नहीं. 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाये है या नहीं. जांच अभियान चला रहे इंस्पेक्टर नासिर कुलकर्नी ने बताया कि जो लोगों कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है. उनपर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –गढ़वा: BDO पहुंचे सोनपुरा, मुसहर परिवारों के बीच बांटे कंबल
राज्य में ओमिक्रॉन के 32 मामले आये है
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक फिर तेजी से बढ़ते दिख रहे है. बुधवार को मुंबई में 238 नये कोरोना मरीज मिले है. साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के मामले भी पाये जा रहे है. महाराष्ट्र में अब तक 32 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित मिले है. राज्य में बुधवार को 925 कोरोना के नये मरीज मिले है. जिसके बाद कोरोना के कुल मामले 66,46,061 हो गये है. जबकि मृतकों की संख्या 1,41,298 हो गई है.
इसे भी पढ़ें –कोलकाता की दुर्गा पूजा को मिला हैरिटेज का दर्जा