गृह सचिव ने की हालात की समीक्षा
कोरोना का यह नया वैरिएंट महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण शामिल हुए.हालात पर सरकार की पैनी नजर
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की. अभी एक दिन पहले ही बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के अधिकारियों को सभी आक्सीजन संयंत्रों की जांच परख के लिए निर्देश जारी किये थे. इसे भी पढ़ें – यूपीए">https://lagatar.in/congress-mla-did-not-reach-upa-meeting-jmm-mlas-said-there-was-no-meeting-of-upa-alam-said-there-is-nothing-to-be-angry-about/">यूपीएकी बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेसी MLA, JMM विधायकों ने कहा- UPA की बैठक नहीं थी, आलम ने कहा – नाराजगी की कोई बात नहीं [wpse_comments_template]