Search

देश के 8 राज्यों तक पहुंचा Omicron, तेजी से बढ़ रहे मामले

Lagatar Desk: देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में चार नए मरीज आ गए हैं. अबतक दिल्ली में कुल छह मामले मिल चुके हैं. जबकि देश में अबतक 45 ओमिक्रॉन के केस सामने आये हैं. इसे भी पढ़ें- HC">https://lagatar.in/hcs-oral-remarks-discrimination-between-female-and-male-employees-is-a-violation-constitution/">HC

की मौखिक टिप्पणी: महिला और पुरुष कर्मियों में भेदभाव संविधान का उल्लंघन

इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के मरीज

देश में ओमिक्रॉन तेजी से पांव पसार रहा है. बात करें प्रभावित राज्यों की तो सबसे ज्यादा मामले में महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की 20 मरीजों में पुष्टि हुई है. वहीं राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 6 और चंडीगढ़ में 1 मामला सामने आया है. इसे भी पढ़ें- सदन">https://lagatar.in/members-should-raise-the-issues-of-public-interest-in-the-house-make-sure-to-register-your-presence-do-not-disrupt-the-question-hour-speaker/">सदन

में जनहित के मुद्दों को उठाएं सदस्य, अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं, प्रश्नकाल को ना करें बाधित- स्पीकर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp