टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने की है किट विकसित
ओमिश्योर आरटी-पीसीआर टेस्ट किट टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (टीएमडी) द्वारा विकसित की गयी है और इसे दुनिया में अपनी तरह का पहली टेस्ट किट बताया गया है. इस टेस्ट किट में भी कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों के नाक और मुंह का स्वाब लिया जायेगा. साथ ही सभी आरटी-पीसआर जांच करने वाली मशीन में इस किट का प्रयोग किया जायेगा.क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच में प्रयुक्त होने वाली किट ओमिश्योर जिससे ओमिक्रोन वैरिएंट का पता चलेगा वो भी मंगाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है. इसे भी पढ़ें - चोरी">https://lagatar.in/criminals-set-atm-on-fire-for-failing-to-steal/">चोरीमें नाकाम रहने पर अपराधियों ने एटीएम को किया आग के हवाले [wpse_comments_template]

Leave a Comment