Search

रिम्स में जल्द पहुंचेगी ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगाने वाली ओमिश्योर टेस्ट किट

Ranchi : रिम्स को जल्द ही ओमिश्योर टेस्ट किट उपलब्ध करायी जायेगी. यह टेस्ट किट कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्ट्रेन की पहचान करने में मदद करेगी. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि किट जल्द ही रिम्स में उपलब्ध होगी और इससे वायरस की स्ट्रेन की पहचान करने में मदद मिलेगी. हालांकि, रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ मनोज कुमार ने कहा कि यह जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का रिप्लेसमेंट नहीं है और केवल वायरस के एक ही स्ट्रेन (ओमिक्रोन) का पता लगा सकती है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस का म्यूटेशन होकर नया स्ट्रेन आयेगा तब यह किट काम नहीं करेगी.

टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने की है किट विकसित

ओमिश्योर आरटी-पीसीआर टेस्ट किट टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (टीएमडी) द्वारा विकसित की गयी है और इसे दुनिया में अपनी तरह का पहली टेस्ट किट बताया गया है. इस टेस्ट किट में भी कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों के नाक और मुंह का स्वाब लिया जायेगा. साथ ही सभी आरटी-पीसआर जांच करने वाली मशीन में इस किट का प्रयोग किया जायेगा.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री

वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच में प्रयुक्त होने वाली किट ओमिश्योर जिससे ओमिक्रोन वैरिएंट का पता चलेगा वो भी मंगाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है. इसे भी पढ़ें - चोरी">https://lagatar.in/criminals-set-atm-on-fire-for-failing-to-steal/">चोरी

में नाकाम रहने पर अपराधियों ने एटीएम को किया आग के हवाले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp