Search

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, तीसरी लहर की आशंका, शहरों में पाबंदियां शुरू

New delhi/ Ranchi  :  झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर लोग डरे सहमे हैं.  वहीं जानकार इसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के रुप में देख रहे हैं.   केन्द्र और राज्यों की सरकारें अपने अपने स्तर से इसे रोकने के प्रयास में जुट गयी है. इस नये वेरिएंट के कई मामले देश में देखने को मिल रहे हैं. कई शहरों में तो ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पाबंदियां लगनी शुरू हो गयी है. कोरोना का खतरा एक बार फिर झारखंड में भी मंडराने लगा है. झारखंड में पहली दिसंबर को राज्य भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 94 थी, जो बढ़कर अब 201 हो गयी है. बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 51 नये मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 25 कोरोना के नए मामले रांची में मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 95 पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/vigilance-is-being-taken-after-getting-corona-infected-patient-koderma-cs/">कोरोना

संक्रमित मरीज मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है : कोडरमा CS

 भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के 271 मामले

भारत में अभी तक  ओमिक्रॉन के 271 मामले सामने आ चुके हैं.महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 65 मामले सामने आए हैं, वहीं 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और चंडीगढ़, लद्दाख, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आये हैं. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/mini-secretariat-to-be-built-in-dumka-cm-sought-proposal/">दुमका

में बनेगा मिनी सचिवालय, सीएम ने मांगा प्रस्ताव

दिल्ली में नये साल के कार्यक्रमों पर रोक

दिल्ली में क्रिसमस और नव वर्ष के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है. सरकार ने होटलों, बार और ऑडिटोरियम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा है, वहीं शादियों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गयी है. इसके अलावे मुम्बई, बेंगलुरु, चन्नई और कोलकाता में भी ओमिक्रॉन के खतरे को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे रोकने के लिये शुरूआती कोशिश तेज कर दी गयी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में भी ओमिक्रॉन को देखते हुए नये साल के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है. दोनों ही शहरों में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गयी है. वहीं मध्य प्रदेश में नाइट  कर्फ्यू  का एलान किया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.   इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-mayor-and-additional-municipal-commissioner-distributed-blankets-in-jp-nagar-and-mukhi-basti/">आदित्यपुर

: जेपी नगर व मुखी बस्ती में मेयर व अपर नगर आयुक्त ने बांटे कंबल

मुम्बई में धारा 144 लागू

मुंबई में ओमिक्रॉन के कारण धारा 144 लगाई गयी है, जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसी दौरान क्रिसमस और नये साल से जुड़े कार्यक्रम रद्द हो गए हैं. अन्य किसी कार्यक्रम में स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/khunti-phoolo-jhano-blessings-scheme-became-a-new-ray-of-hope-mehndi-devi-started-a-new-life-by-leaving-the-sale-of-hadiya-daru/">खूंटी

: फूलो-झानो आशीर्वाद योजना बनी आशा की नयी किरण, हड़िया-दारु की बिक्री छोड़ मेहंदी देवी ने शुरू की नयी जिंदगी

बेंगलुरू में  नहीं होंगे नये साल पर कार्यक्रम

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी नये साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबध लगा दिये गये हैं.वहां रेस्टोरेंट्स, क्लब और बार  में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही डीजे नाइट्स जैसे कार्यक्रमों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी  गयी है.

चेन्नई ये साल पर समुद्र तटों पर जाने की पाबंदी

चेन्नई  और कोलकाता में पिछली साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लोगों के समुद्र तटों पर जाने पर पाबंदी लगा दी है. कोलकाता में भी क्रिसमस को देखते हुए पार्क स्ट्रीट और इसके आसपास के इलाकों को 24 और 25 दिसंबर के लिए बंद कर दिया है.

[wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp