Search

26 को किसान-मजदूर शहीद चौक से राजभवन तक निकालेंगे मार्च

Ranchi : राजधानी रांची में आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं मजदूर यूनियनों की संयुक्त बैठक झारखंड राज्य किसान सभा कार्यालय में प्रकाश विप्लव की अध्यक्षता में हुईं. इसमें 26 नवंबर को किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के अवसर पर शहीद चौक से राजभवन तक किसान- मजदूर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीनों कृषि कानून रद्द करने की घोषणा का स्वागत करते हुए संसद सत्र में कृषि कानून रद्द होने एवं किसानों की फसलों का एमएसपी का कानून बनने , लेबर कोड,  बिजली बिल की वापसी तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. इसमें झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का रक्षा कवच मजबूत करने, लैंड पूल को खत्म करने, धान क्रय केंद्रों में धान खरीद की गारंटी की मांग भी शामिल है. इसे भी पढ़ें – मुखिया">https://lagatar.in/mukhiya-phool-devi-left-bjp-and-joined-cpiml/">मुखिया

फूल देवी ने भाजपा छोड़ थामा भाकपा माले का दामन

 ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष सुफल महतो,  अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेन्द्र पाठक, अजय सिंह, किसान महासभा के भुवनेश्वर केंवट, किसान संग्राम समिति के सुशांतो मुखर्जी, राजद किसान सेल के राजेश यादव, किसान- खेत मजदूर यूनियन नेता बिमल दास, सीटू महासचिव प्रकाश विप्लव, कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, मजदूर नेता मिंटू पासवान, सुरेश मुंडा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – राजद">https://lagatar.in/rjd-state-spokesperson-dr-manojs-order-to-withdraw-suspension-will-work-as-before/">राजद

के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज का निलंबन वापसी का आदेश, पूर्व की तरह काम करेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp