Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को राज्य की लगभग 56 लाख महिलाओं को तोहफा देंगे. इस दिन नामकुम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने पांच हजार 225 करोड़ की राशि भी सभी जिलों को आवंटित कर दी है.
अब महिलाओं को सालाना मिलेंगे 30 हजार रुपये
महिलाओं के खाते में राशि भेजने की जानकारी लाभुकों को एसएमएस के जरिए भी दी जायेगी. इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने लगभग डेढ़ करोड़ एसएमएस भी खरीदे हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत अब महिलाओं को सालाना 12 हजार की जगह 30 हजार रुपये मिलेंगे.
राज्य सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य़ से लागू किया है. नामकुम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से लाखों से अधिक लाभुकों के शामिल होने की उम्मीद है