Ranchi: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य में कांग्रेस जागरूकता अभियान चलायेगी. उक्त फैसला शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेस मुख्या्लय में लिया गया. मौके पर मौजूद कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी इन कार्यक्रमों के लिए अपनी सहमति दे दी है. उनकी देख रेख में ही आज कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गयी.
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि 31 अक्टूबर 2020 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी के शहादत दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही इस मौके पर प्रदेश मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी और खेती बचाओ यात्रा भी निकाली जाएगी.
वहीं 5 नवंबर 2020 को पार्टी महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में मनाएगी.मौके पर रेप पीड़िता के बाल्मीकि परिवार की दुर्दशा और दलितों के खिलाफ देशभर में बार-बार हो रहे अत्याचारों को उजागर किया जाएगा.