Search

अहान पांडे  के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लुटाया प्यार, लिखा- मैंने भविष्य देख लिया...

Lagatar desk : एक्टर अहान पांडे आज 28 साल के हो गए हैं. अपनी पहली ही फिल्म ‘सैयारा’ से रातों-रात स्टार बने अहान के जन्मदिन पर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्म में उनकी हीरोइन रहीं अनीत पड्डा ने भी उन पर प्यार लुटाया.अनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ तस्वीरे और वीडियोज़ की एक खास सीरीज शेयर की है.

 

इसके साथ ही उन्होंने एक प्यार भरा और इमोशनल जन्मदिन नोट भी लिखा. अनीत की इस पोस्ट को देखकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

 


अहान के 28वें जन्मदिन पर अनीत का खास पोस्ट

अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.अपने नोट की शुरुआत अनीत ने इन शब्दों से की -मैंने भविष्य देखा है…

 

इसके बाद उन्होंने लिखा कि कैसे अहान की मुस्कान राहगीरों के चेहरों पर भी मुस्कान ले आती है, कैसे उनकी आंखें छोटी-छोटी चीज़ों में भी खूबसूरती तलाश लेती हैं और कैसे उनका दिमाग रचनात्मकता से भरा हुआ है. अनीत ने अहान को एक निस्वार्थ, दयालु और बेहद खास इंसान बताया.

 

परिवार और दादी का ज़िक्र

 

अनीत ने अपने नोट में यह भी लिखा कि उनके माता-पिता अहान पर कितना भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर उनका हालचाल पूछते हैं. उन्होंने अहान की दिवंगत दादी का भी ज़िक्र किया और कहा कि उन्हें अपने पोते की उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा होगा.अनीत ने लिखा-तुम हमेशा से एक स्टार थे. दादी को हमेशा तुम पर गर्व था. मैंने तब भी भविष्य देखा था और आज भी देख रही हूं.

 

अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज

इस पोस्ट में अनीत ने कई खास झलकियां साझा कीं बचपन की एक तस्वीर, जिसमें अहान अपनी दिवंगत दादी के साथ हैं .एक वीडियो, जिसमें अहान एक बिल्ली के साथ खेलते नजर आ रहे हैंफिल्म ‘सैयारा’ के सेट की तस्वीरें मंदिर में दर्शन करते हुए अहान की फोटो और कुछ तस्वीरें, जिनमें अहान और अनीत की खास बॉन्डिंग दिखती है

 

अहान का रिएक्शन

 

अनीत की इस पोस्ट पर अहान पांडे ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा,इसे पढ़ने के बाद जो महसूस हुआ, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

 

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का धमाल

फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक लव स्टोरी ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp