Bokaro: गुरुवार (3 अप्रैल) को बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापितों को सीधे नियोजित करने या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद विधायक जयराम महतो को बोकारो जाने से रोक दिया गया.
आरोप है कि विधायक श्वेता सिंह के समर्थकों ने जयराम महतो को रोका. उनकी गाड़ी से नंबर प्लेट आदि को निकाल दिया और हंगामा किया.
64 मौजा 84 गावों के विस्थापितों के लिए @JLKMJHARKHAND सुप्रीमो सह डुमरी विधायक @JairamTiger जी का संदेश। pic.twitter.com/1DPHV98yOe
— Nisha kumari Bhagat (@NishaGumla) April 3, 2025
इस मुद्दे पर जयराम महतो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने विधायक श्वेता सिंह को संबोधित करते हुए कहा है कि आप कैसे विस्थापितों की बात करेंगे, जबकि आपके पति बीएसएल में ठेका लेते हैं.
इतना ही नहीं जयराम महतो ने यह भी सवाल उठाया कि श्वेता सिंह कहती हैं कि बोकारो उनकी है, तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि बोकारो सबकी है. क्या भविष्य में अगर गोमिया विधायक योगेंद्र महतो बोकारो जाते हैं, तो क्या उन्हें रोक देंगे.
क्या बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण वहां कुछ करते हैं तो विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थक उन्हें रोक देंगे.
जयराम महतो ने वीडियो के अंत में कहा है कि वह उन्हें (विधायक श्वेता सिंह) को एक पत्र लिख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह पत्र का जवाब देंगी.
इसे भी पढ़ें –HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा- सरकार काटे बिजली,लेकिन कम समय के लिए