NewDelhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. जान लें कि राहुल गांधी ने बजट भाषण पूरा सुना और भाषण खत्म होने के बाद वह संसद से बाहर आये. मीडिया ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वह बिना कुछ बोले अपनी कार में बैठकर चले गये.
इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-80-lakh-pm-awas-yojana-houses-will-be-built-400-vande-bharat-trains-in-three-years/">बजट
2022 : 80 लाख पीएम आवास योजना के मकान बनेंगे, 400 वंदेभारत ट्रेनें,3.8 करोड़ आवास हर घर नल से… जल योजना से जुड़ेंगे सैलरी वर्ग, मध्यम वर्ग गरीबों, युवाओं के लिए कुछ भी नहीं
इसके कुछ ही देर बाद राहुल गांधी का ट्वीट आया. राहुल गांधी ने बजट 2022 को लेकर मोदी सरकार पर हल्ला बोला, साधा और इस बजट को मोदी सरकार का जीरो बजट बताया. उन्होंने लिखा कि इस बजट में सैलरी वर्ग, मध्यम वर्ग गरीबों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-23-30-percent-tax-on-cryptocurrencies-no-change-in-income-tax-slab-cut-in-corporate-tax/">बजट
2022-23 : क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं , कॉरपोरेट टैक्स में कटौती जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है
इससे पहले राहुल गांधी ने इकोनोमिक सर्वे पर कहा था कि देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. नज़रिए का अंतर है. उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बजट को लेकर ट्वीट कर कहा, `7 वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाये जा रहे हैं।. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा. इससे पहले इन्होंने 3 साल में 4 करोड़ मकान बनाने का वादा किया था, इनके वायदे भरोसेमंद नहीं हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment