alt="" width="600" height="400" /> उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को देश के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की क्षमताओं, क़ानून के विशेषज्ञों की क्षमता का इस्तेमाल जांच को प्रभावी बनाने के लिए करना चाहिए. उन्होंने ‘विकसित भारत @ 2047 -सीबीआई के लिए रोड मैप’ विषय पर चर्चा करते हुए भारत के विकास के चार प्रमुख स्तंभों का उल्लेख किया. 1. भौतिक, सामाजिक और डिजिटल संरचना – सरकार का ध्यान राष्ट्रीय राजमार्गों, नए हवाई अड्डों, रेलवे के विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों पर है. भारत में 118 करोड़ टेलीकॉम ग्राहक, 70 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ता और 490 नए विश्वविद्यालय खुले हैं, जिससे डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है. 2. समावेशी विकास – पिछले दस वर्षों में 54 करोड़ नए बैंक खाते, 4 करोड़ मकान, 12 करोड़ जल कनेक्शन और 35 करोड़ नागरिक आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं. इससे करोड़ों लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. 3. निर्माण पर जोर – ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ के तहत भारत मोबाइल निर्माण में विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश बना. इलेक्ट्रॉनिक्स तीसरा सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है। 4. कानूनी सरलीकरण – सरकार ने 1,500 से अधिक पुराने कानून समाप्त किए और नए विधि संहिताएं – भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) को लागू किया.
26 अधिकारी सम्मानित
डीपी कोहली स्मृति व्याख्यान में सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद, भारत के अटॉर्नी जनरल, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, ईडी और आईबी निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय पुलिस अधिकारियों सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर 26 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फसंशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
Leave a Comment