Ranchi : झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी रांची के बैनर तले युवा झारखंड रजत रैली का आयोजन किया गया, रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के दिशानिर्देश में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो के नेतृत्व में निकाली गई.
रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी युवा अवस्था में प्रवेश कर चुका है. राज्य सरकार और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग ने पूरे प्रदेश में इस खुशी को मनाने का निर्णय लिया है. हमारे युवा विद्यार्थी नए झारखंड के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे.
रैली मारवाड़ी महाविद्यालय के पुरुष प्रभाग से शुरू होकर महिला प्रभाग, शहीद चौक होते हुए शहीद अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची, जहां यह गौरव यात्रा में शामिल हुई. वहां से रैली सदर अस्पताल तक गई और फिर पुनः उसी मार्ग से लौटकर महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई. इस अवसर पर देशभक्ति नारों और उत्साह से ओतप्रोत एनसीसी कैडेटों ने नया झारखंड, युवा झारखंड का संदेश दिया.
समापन अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “झारखंड के गठन के समय अनेक चुनौतियां थीं, लेकिन आज राज्य विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. एनसीसी. कैडेट भी इस प्रगति यात्रा में अपना योगदान देंगे.
रैली को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर त्रिदेव कुमार, अंडर ऑफिसर आदित्य राम, सीक्यूएमएस सुमित कुमार, सार्जेंट अमित कुमार सिंह, सार्जेंट अमित कुमार, सार्जेंट ओमप्रकाश, एलसीपीएल आयुष राज राणा, कैडेट रंथू उरांव, कैडेट कुमार शानू, कैडेट रविकांत मिश्रा, कैडेट सुमित कुमार पासवान, कैडेट मृदुल त्रिपाठी, कैडेट अभिषेक कुमार, और कैडेट अमित खेरवार सहित अन्य कैडेटों की विशेष भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment