Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के आगामी कार्यक्रम संविधान गौरव अभियान को लेकर बैठक हुई. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान अभियान के प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी, सह संयोजक अमरदीप यादव राकेश भास्कर और नंदजी प्रसाद जी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद अमर कुमार बाउरी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संविधान के 75 साल पूरे होने ने 11 से 25 जनवरी तक देशभर में संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत झारखंड में 15 से 25 जनवरी तक यह अभियान चलाया जायेगा.
इस कार्यक्रम के जरिये भारत के संविधान की खूबसूरती और इसके सूत्रकार रहे बाबा साहेब अंबेडकर की जीवन और राष्ट्रवादी चरित्र का व्याख्यान किया जायेगा. साथ ही कांग्रेस द्वारा किये गये बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान पर चर्चा की गयी.
इसे भी पढ़ें –राजभवन का आदेश: विश्वविद्यालय जल्द भेजें 2025 का एकेडमिक और एग्जाम कैलेंडर